युवा कसौधंन वैश्य गुप्ता समाज नगर इकाई बिलासपुर के तत्वधान में आयोजित युवा सम्मेलन एवं कार्यशाला बिजनेस प्लस में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रायपुर से आए हुए वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री मदन मोहन गुप्ता एवं श्री आनंद गुप्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट बिलासपुर के द्वारा जीएसटी रजिस्ट्रेशन से लेकर रिटर्न करने की विभिन्न सरलतम प्रक्रियाओं को कार्यशाला मे उपस्थित 100 युवा व्यवसायियों को जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री मदन गुप्ता द्वारा इनकम टैक्स के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए विभिन्न सावधानी एवं खाता बही के संधारण की जानकारी प्रदान किया। उपस्थित युवा व्यवसाईयो ने अपने व्यवसाय के संबंध में जो भी समस्या के बारे मे पूछा उसकी सटीक जानकारी विषय विशेषज्ञों के द्वारा दिया गया श्री आनंद गुप्ता में जीएसटी के वर्तमान स्वरूप को निश्चित रूप से समझाया तथा आने वाले समय में इस पर हो रहे सुधार की जानकारी प्रदान किया जिसके आधार पर उपस्थित व्यवसायियों ने जो प्रश्न किया उसका जवाब भी उन्होंने दिया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में उपस्थित युवा व्यवसाई श्री सतीश गुप्ता श्री महेंद्र गुप्ता श्री लक्ष्मण गुप्ता डाँ. चंद्रशेखर गुप्ता एवं युवाओं ने अपने विचारो से अवगत कराया। प्रदेश कसौंधन समाज के अध्यक्ष श्री बसंत गुप्ता जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम को एक नई सोच का क्रांतिकारी कार्यक्रम बताया इस अवसर पर रनिया को सुमन व समाज के अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद गुप्ता श्री संपत लाल गुप्ता जी श्री राम कुमार गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित थे कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के युवा अध्यक्ष श्री रामायण गुप्ता श्री ललित गुप्ता सहित उनकी युवा टीम का मुख्य रूप से योगदान रहा।
News & Events
- कसौंधन् यूथ कांफ्रेंस 28.07.2024 के फोटो
- १२ वा विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मलेन
- कसौंधन यूथ कांफ्रेंस, रायपुर शामिल होने के लिए भरें यह फॉर्म…
- 64 वर्ष पूर्व आरंग में हुआ था,,, कसौंधन समाज का अखिल भारतवर्षीय,,, अधिवेशन
- छ ग कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज के, सप्तम अधिवेशन के, नियमित तृतीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया…
- Pradesh sangathan ke niymit tritiya karyakarini ki baithak hehu suchna
- *उज्जैन दर्शन – टूर अपडेट (रायपुर गढ़ – जोन क्र 3)*
- महर्षि कश्यप जयंती पर निकली शोभा यात्रा
Quick Links
- १३ वे महासभा के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य
- 14 महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्य
- Vivah Geet
- जीएसटी एवं इनकम टैक्स की बारीकियों को जाना युवा व्यवसायीओं ने
- प्रदेश संगठन पदाधिकारी गण
- प्रांतस्तरिया परिचय सम्मलेन
- महिला संगठन
- युवक-युवती परिचय सम्मलेन
- वार्षिक स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम दुर्ग भिलाई दिनांक 14 अप्रैल 2019 की झलकियां
- शताब्दी समारोह
- श्री चंद्रपुरिहा कसौधन वैश्य गुप्ता सप्तगढ़ समाज द्वारा आयोजीत सुहागिन पूजा रतनपुर
- षष्ठं महाधिवेशन