Chhattisgarh Kasaundhan

Vaisya Gupta Samaj

महर्षि कश्यप ऋषि हम सबके भगवान

छत्तीसगढ़ कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज जोन 4 के अंतर्गत पंडरिया नगर इकाई के द्वारा स्थानीय कसौंधन भवन में महर्षि कश्यप ऋषि जी की मूर्ति का अनावरण , पूजा अर्चना एवं पूर्ण विधि विधान से किया गया। इस पुनीत अवसर को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करने के लिए जोन के सभी इकाइयों के प्रमुख पुरुष और महिला पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था। पंडरिया इकाई के अध्यक्ष श्री रमेश गुप्ता एवं शक्ति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती ममता गुप्ता जी के संयोजन में सम्पूर्ण दिवस दो सत्रों में विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। सभी वर्गो के बच्चों ने अत्यंत उत्साह से कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन के मुख्य संरक्षक माननीय श्री बसंत गुप्ता जी एवं पूर्व प्रवक्ता महेंद्र गुप्ता श्री अश्वनी गुप्ता एवं श्याम बिहारी गुप्ता जी विशेष रुप से उपस्थित थे । मुख्य संरक्षक महोदय ने अपने द्वारा स्वरचित पुस्तिका आत्मज्ञान का समस्त बंधुओं को भेंट किया । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि महर्षि कश्यप ऋषि हमारे भगवान हैं और उनकी मूर्ति का स्थापना करवाकर श्री रघुनाथ गुप्ता जी ने जो पुनीत कार्य किया है वह समूचे समाज के लिए प्रेरक उत्कृष्ट कार्य है। प्रदेश संगठन के महासचिव श्री देवेंद्र गुप्ता जी के भाषण स्वागत भाषण से प्रारंभ हुए मंचीय कार्यक्रम में समाज के कु. अंकिता गुप्ता एवं कु. उपासना गुप्ता को विशिष्ट प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। अंत में प्रतिभागी बच्चों को पुरुष्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्वजातीय बंधुओ, माताओं, एवं नवयुवकों का विशेष योगदान रहा।

Updated: April 5, 2022 — 5:45 am
Chhattisgarh Kasaundhan © 2024 PixelMedia Serives