Chhattisgarh Kasaundhan

Vaisya Gupta Samaj

सप्तम अधिवेशन 11 दिसंबर 2022 पंडरिया

छत्तीसगढ़ कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज के माननीय अध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता जी के निर्देशानुसार
प्रदेश संगठन के सप्तम अधिवेशन का गरिमामयी कार्यक्रम जोन क्रमांक-4 के अंतर्गत ग्राम पंडरिया के
कसौंधन सामाजिक भवन में दिनांक 11 दिसंबर 2022, दिन-रविवार को संपन्न हुआ। जिसका कार्यवाही
विवरण सादर प्रस्तुत है।
 महर्षि कश्यप ऋषि की भव्य शोभायात्रा:-
सर्वप्रथम प्रदेश के सभी जोनों से पधारे स्वजातीय बंधुओं, माताओं एवं नवयुवक-युवतियों के भारी
संख्या में उपस्थिति के साथ जोन क्रमांक-4 एवं प्रदेश संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की अगुवाई में महर्षि
कश्यप ऋषि की झांकी, भजन-कीर्तन, बाजे-गाजे एवं ध्वज, पटाखों के साथ भव्य शोभायात्रा कसौंधन
सामाजिक भवन से निकाली गई, जो पंडरिया नगर के मुख्य मार्गों से भ्रमण करते हुए वापस सामाजिक भवन में
संपन्न हुआ। शोभायात्रा का नगर में विभिन्न स्थानों पर ब्राम्हण समाज, नगर पंचायत पंडरिया, ब्लॉक कांग्रेस
कमेटी पंडरिया एवं व्यापारी संघ पंडरिया के प्रतिनिधियों के द्वारा भव्य स्वागत-अभिनंदन किया गया।
भोजन के पश्चात् प्रथम सत्र का शुभारंभ महर्षि कश्यप ऋषि की पूजा अर्चना एवं महाआरती से
किया गया, जिसमें प्रदेश संगठन के सभी वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी, महिला संगठन के प्रतिनिधि शामिल
हुए। मंच में प्रदेश संगठन के षष्ठम अधिवेशन के पदाधिकारी जोन क्रमांक-4 के वरिष्टजनांे एवं प्रदेश महिला
प्रतिनिधियों को मंचस्थ कराया गया। फूल-माला एवं गुलदस्ते से स्वागत पश्चात् स्वागत भाषण श्री रमेश
गुप्ता पंडरिया इकाई अध्यक्ष तथा महिला संगठन पंडरिया के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्रदेश
संगठन षष्ठम अधिवेशन का प्रतिवेदन महासचिव श्री देवेन्द्र गुप्ता जी के द्वारा अपने पूर्वजों तथा प्रदेश संगठन
के पूर्व वरिश्ठ पदाधिकारियों को नमन् करते हुए तीन वर्षीय कार्यकाल के अंतर्गत संगठन के विभिन्न
गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। कोषाध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता (रतनपुर) द्वारा तीन वर्ष के
आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। प्रचार सचिव श्री भूपेंद्र गुप्ता जी ने समाज के प्रादेशिक महाकुंभ को
ऐतिहासिक कार्यक्रम बताते हुए इसे समाज में नई चेतना का संचार निरूपित किया। प्रदेश प्रवक्ता श्री
अनंतराम गुप्ता जी ने युवक युवती परिचय सम्मेलन को समाज के लिए आवश्यक कार्य बताते हुए महिलाओं
की उपस्थिति एवं उत्साह को समाज के लिए शुभ संकेत कहा। महिलाओं को अपने प्रतिभा एवं कार्यकुशलता
।। श्री गणेशाय नमः।।
प्रति,
श्रीमान् ………………………………………………………………………………………..
मुख्य संरक्षक/कोषाध्यक्ष/प्रचार सचिव/प्रवक्ता/
जोन – संरक्षक/उपाध्यक्ष/सचिव/अध्यक्ष (गढ़/पार)/
कार्यकारिणी सदस्य/महिला प्रतिनिधि /इकाई अध्यक्ष,
छ.ग.कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज छत्तीसगढ़
विषय: प्रदेश संगठन की सप्तम महाधिवेशन कार्यवाही का संक्षिप्त प्रतिवेदन ।
महोदय,
सादर अभिवादन ।
पत्र व्यवहार का पता – 15, ओमकार होम्स, राजकिशोर नगर, बिलासपुर (छ.ग.)
को आय के स्रोत के रूप में समुह कार्य करने के लिए प्रेरित किया। रायपुर में निर्माणाधीन सामाजिक भवन की वर्तमान स्थिति का विवरण देते
हुए आर्थिक सहयोग के लिए अपील करते हुए भवन को छात्रावास के रूप में विकसित करने की बात कही। प्रदेश अध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता
जी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सामाजिक गतिविधियां अवरूद्ध हुई थी, किंतु समस्त प्रदेशवासियों के सहयोग से यथासंभव समाज
के विभिन्न जनहित कार्यक्रमों को संचालित करने का प्रयास किया गया। मुख्य संरक्षक श्री बसंत गुप्ता जी ने प्रदेश संगठन को एक वटवृक्ष की
तरह पुष्पित पल्लवित करने के लिए समाज के हर महिला/पुरूष एवं नवयुवकों के योगदान को महत्वपूर्ण निरूपित किया।
”समाज में सहयोग प्रदान करऩे वाले वरिष्टजनों का सम्मान“
प्रथम सत्र के मंचीय कार्यक्रम में जोन क्रमांक-4 के कवर्धा, पिपरिया, पाण्डातराई, पण्डरिया एवं साजा सिल्हाटी के सम्मानननीय
वरिष्टजनों को समाज के विकास एवं भवन निर्माण में सहयोग प्रदान करने वाले वरिष्टजनों को समाज के लिए आदर्श एवं प्रेरणा स्त्रोत के रूप में
सम्मानित करते हुए अभिनंदन किया गया, जिनका नाम इस प्रकार है:-
कवर्धा से श्री माखनलाल गुप्ता, श्री जगदीश दानी, श्री कृष्ण गुप्ता, श्री महेंद्र गुप्ता, श्रीमती माधुरी गुप्ता। पिपरिया से श्री गणपत गुप्ता,
श्री कृष्ण कुमार गुप्ता, श्री मनहरणलाल गुप्ता, श्री विष्णु प्रसाद, श्रीमती रामकुमारी, पांडातराई से श्री गजपाल गुप्ता, श्री कामता गुप्ता, श्री
बलराम गुप्ता, श्रीमती सुमन गुप्ता, श्रीमती पुना गुप्ता। पण्डरिया से – श्री मदन गुप्ता, श्री रामेश्वर गुप्ता, श्री लक्ष्मीनाथ गुप्ता, श्री शत्रुहन गुप्ता,
श्रीमती मथुरा बाई गुप्ता। सिल्हाटी से श्री छोटेलाल, श्री नथियालाल, श्री मानिकलाल, श्री तुलसी राम, श्री हरीशंकर, श्री कुमार साहेब गोस्वामी
एवं श्री देवेंद्र गुप्ता जी तथा अतिविशिश्ट सम्माननीय के रूप में श्री टेकराम गुप्ता, श्री राधेश्याम गुप्ता, श्री श्याम बिहारी, श्री गजानंद एवं श्री
शिवप्रसाद गुप्ता जी का सम्मान किया गया। श्री शिवकुमार गुप्ता सकरी द्वारा महर्षि कश्यप ऋषि की प्रतिमा नगर ईकाई पण्डरिया को प्रदान
किया गया। पंडरिया महिला मण्डल को श्री महेन्द्र गुप्ता बिलासपुर के द्वारा साउण्ड सिस्टम प्रदान किया गया। इस अवसर पर सामाजिक भवन
पण्डरिया में कमरा निर्माण हेतु श्री सतीश गुप्ता (बाबा) के द्वारा 51000/- राशि प्रदान किये जाने पर उनका सम्मान किया गया। जोन क्रमांक 4
से रायपुर भवन के लिए गुप्तदान 21000.00 प्राप्त हुए। कु. अंकिता गुप्ता कवर्धा को पर्वत शिखर में फतह करने के लिए “समाज की बहादुर
बेटी” के रूप में सम्मानित किया। जोन क्रमांक-3 महिला मंडल ने भी उन्हें स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। कार्यक्रम प्रभारी के रूप मे महेन्द्र
गुप्ता बिलासपुर को आन लाईन विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन के सफल संयोजन/आयोजन एवं श्री आनंद गुरूगोस्वामी रायपुर
को तकनिकी सहयोग के लिए साल श्रीफल से सम्मानित किया गया।
पंडरिया नगर समाज के कसौंधन बालाओं ने ”भारत दर्शन“ का बहुत ही आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थितजन समूह ने खूब
सराहा।
षष्ठम अधिवेशन के विभिन्न कार्यक्रमांे में सहयोग करने वाले जोन/इकाई के महिला/पुरूष अध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित
किया गया। प्रदेश संगठन के समस्त पदाधिकारियों, जोन पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं महिला प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र एवं विदाई
स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। प्रदेश के समस्त जोनों से प्राप्त सूची के अनुसार कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के प्रतिभावान बच्चों को
प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रथम सत्र का संचालन श्री राजेश गुप्ता, श्री रघुनंदन गुप्ता एवं श्री शिवसहाय गुप्ता के द्वारा किया
गया।
प्रथम सत्र के समापन पश्चात प्रदेश अध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता जी ने षष्ठम कार्यकाल की समाप्ति की घोषणा किया। सर्वसम्मति से
श्री महेन्द्र गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी कवर्धा जोन क्रमांक-4, मुख्य सभापति तथा तीन जोनों से उप सभापति श्री सतीश गुप्ता जी, घुटकु जोन
क्रमांक 2, श्री भागवत गुप्ता जी गनियारी जोन क्रमांक-1, श्री अशोक गुप्ता जी रायपुर जोन क्रमांक-3, को सम्मान के साथ मंचस्थ कराया
गया। प्रारंभिक औपचारिकता पश्चात् सप्तम महाधिवेशन के कार्यकारिणी चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए सभापति महोदय द्वारा चारों जोन
से क्रमानुसार वांछित पदों की जानकारी दिया गया तथा जोन से अनुमोदित प्रदेश पदाधिकारी, जोन पदाधिकारी, कार्यकारिणी एवं महिला
प्रतिनिधियों की सूची आमंत्रित किया। चारों जोन से सूची प्राप्त करने पश्चात् माननीय सभापति महोदय ने सप्तम महाधिवेशन के क्रमशः जोन
एवं प्रदेश पदाधिकारियों घोषणा किया जो इस प्रकार है:-
 मुख्य संरक्षक: श्री राजकुमार गुप्ता जोन क्रमांक-3
 प्रदेश अध्यक्ष: श्री देवेन्द्र गुप्ता जोन क्रमांक-4
 महासचिव: श्री रामेश्वर गुप्ता जोन क्रमांक-1
 कोषाध्यक्ष: श्री भूपेन्द्र गुप्ता जोन क्रमांक-2
 प्रचार सचिव: श्री रामकुमार गुप्ता जोन क्रमांक-3
 प्रदेश प्रवक्ता: श्री महेन्द्र गुप्ता जोन क्रमांक-1

CG Kasaundhan Vaishya Gupta S..-1

 

Updated: February 27, 2023 — 7:41 am
Chhattisgarh Kasaundhan © 2024 PixelMedia Serives