Chhattisgarh Kasaundhan

Vaisya Gupta Samaj

ऑनलाइन बैठक 11 अप्रेल 2023-. संक्षिप्त कार्यवाही विवरण

छ.ग.कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज
ऑनलाइन बैठक 11 अप्रेल 2023
. संक्षिप्त कार्यवाही विवरण

माननीय अध्यक्ष महोदय श्री देवेन्द्र गुप्ता जी के निर्देश पर 11 अप्रेल 2023 को ऑनलाइन बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों सहित चारों जोन के पदाधिकारी,कार्यकारिणी व महिला सदस्य उपस्थित रहे।पिछले वर्षों में हुए ऑनलाइन परिचय सम्मेलन की भांति इस वर्ष भी 13 व 14 मई 2023 को ऑनलाइन परिचय सम्मेलन कराने की सहमति पटल में उपस्थित सदस्यों ने दी।इस कार्यक्रम को सुचारू व व्यवस्थित रूप से संपादित करने की जिम्मेदारी प्रदेश प्रवक्ता श्री महेंद्र गुप्ता व जोन क्र 03 के सचिव आनंद साहेब गुरुगोस्वामी को दी गई। प्रदेश संगठन द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाने पर सहमति बनी जिसके तहत 16 अप्रेल 2023 को जोन क्र 03 में आयोजित बैठक में उनके आमंत्रण पर प्रदेश संगठन के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। ऑनलाइन परिचय सम्मेलन से संबंधित सभी फॉर्मेट जारी किए जा रहे हैं।

रामेश्वर गुप्ता
प्रदेश महासचिव

Updated: April 21, 2023 — 7:18 am
Chhattisgarh Kasaundhan © 2024 PixelMedia Serives