कवर्धा- कसौधन वैश्य गुप्ता समाज , महिला संगठन एवं हमारे युवा समाज व सभी वरिष्ठ जनों के आशीर्वाद से गुप्ता सामाजिक भवन कवर्धा में दिनांक 28.08.2023 सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ का पार्थिव शिवलिंग बनाकर 15 जोड़ों के द्वारा आचार्य जी श्री उमाकांत शर्मा जी विट्ठल शर्मा जी एवं अविनाश शर्मा जी के द्वारा रुद्राअभिषेक दुग्ध एवं गंगाजल , नर्मदा जल से अभिषेक करते हुए यह कार्यक्रम दिव्यता एवम भव्यता के साथ आकर्षक रूप में संपन्न किया गया । साथ ही साथ भगवान श्री सत्यनारायण जी का पूजन एवम कथा भी आचार्यों के द्वारा कराया गया। इस अवसर पर हमारे समाज के अध्यक्ष श्री गीता शरण गुप्ता जी , रामाधार गुप्ता ,शिव गुप्ता, जगदीश गुप्ता,कृष्णा बाबू,ओंकार गुप्ता ,नंदा गुप्ता, मदनगोपाल गुप्ता , सतीश गुप्ता ,नारायण गुप्ता ,ब्रजेश गुप्ता, आयुष गुप्ता, हर्षित गुप्ता , धीरेंद्र दानी, संदीप गुप्ता,नम्रता मोदी, पूना गुप्ता,ब्रम्हानंद गुप्ता एवम् सामाजिक व्यक्ति उपस्थित थे।