।।जय कश्यप ।। जय कसौंधन।।
कार्यक्रम अपडेट
छ ग कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज,- रायपुर इकाई, के “कस्तूरी महिला संगठन” अध्यक्षा उषाकिरण गुरु गोस्वामी के द्वारा प्रेरणा उत्सव दिनांक 03.12.2023, दिन रविवार, को गौरव पथ, सिविल लाइन, सतपाल चैंबर स्थित *The Real Combo Restaurant में आयोजित किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में सामाजिक किटी पार्टी, मातृशक्ति का सम्मान* एवं साथ ही कस्तूरी महिला संगठन के नए महिला कार्यकारणी का चुनाव(गठन) किया गया।
उक्त प्रेरणा उत्सव में लगभग 35 मातृ शक्ति, पुरुष पदाधिकारी गण एवं सामाजिक सदस्य गण एवं बच्चे सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि कश्यप ऋषि जी की आरती पूजा के साथ हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अविनाश गुप्ता जी (रायपुर गढ़ अध्यक्ष), श्री अनंत राम गुप्तजी (पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक रायपुर इकाई), वरिष्ठ सदस्य डॉ वैजन्ती गुप्ताजी, श्रीमती उषा किरण गुरु गोस्वामी (अध्यक्ष- कस्तूरी महिला संगठन रायपुर इकाई) मनचस्थ हुए।
एक लंबे अरसे के बाद, रायपुर ईकाई में महिला संगठन की नीव रखने वाले, रायपुर इकाई के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सरक्षक – श्री अनंतराम गुप्ताजी को शाल-श्रीफल से, जोन क्रमांक 3 (रायपुर गढ़) के सचिव श्री आनंद साहेब द्वारा सम्मानित किया गया एवं श्रीमती उषाकिरण गुरु गोस्वामी -अध्यक्षा के द्वारा विशेष गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि- डॉ अविनाश गुप्ता (र्रायपुर गढ़ अध्यक्ष) एवं डॉ वैजन्ती गुप्ता को शाल-श्रीफल एवं बुके से अध्यक्षा उषा किरण गुरु गोस्वामी द्वारा सम्मानित एवं स्वागत किया गया। मंचस्थ मुख्य अतिथियों का भाषण हुआ।
तत्पश्चात रायपुर ईकाई के डॉ जया गुप्ता को शाल-श्रीफल से एवं कु आशी व उनकी माताजी श्रीमती कविता गुप्ता का, उनके विशेष उपलब्धि के लिए मातृशक्ति एवं प्रेरणा सम्मान पत्र से विशेष गौरव सम्मान किया गया।
साथ ही रायपुर इकाई के लगभग 26 महिलाओं एवं बच्चों को, मुख्य अतिथि – रायपुर गढ़ अध्यक्ष डॉ अविनाश गुप्ता जी एवं डॉ वैजन्ती गुप्तजी व अध्यक्षा श्रीमती उषाकिरण गुरु गोस्वामी के द्वारा “मातृशक्ति एवं प्रेरणा सम्मान पत्र” से सम्मानित किया गया।
उसके बाद श्रीमती उषाकिरण गोस्वामी जी के द्वारा पुराना कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की गई। श्री अनंत राम गुप्ता जी के द्वारा नए कार्यकारिणी का चुनाव किया गया।
छ ग कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज, रायपुर इकाई (जोन क्रमांक 3- रायपुर गढ़) के कस्तूरी महिला संगठन के नए महिला कार्यकारणी इस प्रकार है:
संरक्षक – श्रीमती उषाकिरण गुरु गोस्वामी
अध्यक्ष – श्रीमती नीता गुरु गोस्वामी
उपाध्यक्ष – श्रीमती प्रीति गुप्ता
सचिव- श्रीमती रानी गुप्ता
कोषाध्यक्ष – श्रीमती पुष्पा गुप्ता
सह सचिव – श्रीमती अलका गुप्ता
सांस्कृतिक सचिव – श्रीमती मांडवी गुप्ता
कार्यकारिणी सदस्य की चुनाव करने के लिए, वर्तमान अध्यक्षा एवं उनके नए टीम को निर्देश दिया गया।
कार्यक्रम का समापन सामाजिक किटी से हुआ। उक्त कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि, साथ ही उक्त कार्यक्रम की शानदार भोजन व्यवस्था एवं आयोजन के लिए श्रीमती उषा किरण गुरु गोस्वामी एवं गढ़ सचिव आनंद साहेब को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
आनंदसाहेब गुरु गोस्वामी
गढ़ सचिव (जोन क्रमांक 3- रायपुर गढ़)
7875556239