इस टूर हेतु पायल ट्रेवल्स की एक 2×2 Sleeper AC – 48 seater (Luxury) Bus की बुकिंग की गई थी |
इस धार्मिक यात्रा में *बैतूल के महाबलीपुरम मंदिर, उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिलिंग मंदिर एवं नव निर्मित महाकाल कोरिडोर, काल भैरव मंदिर, हरसिद्धि माता मंदिर, बड़े गणेशजी का मंदिर, भर्तरी गुफा, मंगलनाथ मंदिर, सांदीपनी आश्रम, गढ़कलिका मंदिर, गोपाल मंदिर, खजराना गणेश मंदिर इंदौर, ओम्कारेश्वर, ममलेश्वर जैसे दर्शनीय स्थल* शामिल किये गए |
महाकाल मंदिर का *3D दर्शन* भी, सभी यात्रियों के लिए एक लाजवाब अनुभव रहा | इस यात्रा के माध्यम से, यात्रा में शामिल सभी इकाई के यात्रिगण को, एक दुसरे को जानने एवं समझने का एक अच्छा अवसर प्राप्त हुआ | यात्रा के दौरान संगीत, ग्रुप डिस्कशन, गेम्स आदि में सबने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया | इस यात्रा में शामिल पदाधिकारी गण, बच्चे, youngster, व्यस्क, वरिष्ठगण एवं मात्रीशक्तियों सभी ने एक दुसरे का पूरा ध्यान रखा, एंजॉय किया एवं ज्ञानवर्धक बातें भी सभी ने एक दूसरे से साझा किए |
*गढ़ (जोन) स्तरीय प्रथम बार आयोजित, इस टूर के माध्यम से, सभी को एक नया अनुभव प्राप्त हुआ | जोन स्तरीय यह प्रथम प्रयास बहुत ही सुखद एवं सफल रहा। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए गढ़ के सभी पदाधिकारी एवं इकाई के पदाधिकारियों एवं यात्रा में शामिल सभी सदस्यगण को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं…*
धन्यवाद..
*आनंदसाहेब गुरु गोस्वामी*
*गढ़ सचिव – रायपुर (जोन क्र 3)*
7875556239
उक्त उज्जैन सामाजिक एवं धार्मिक यात्रा के सभी अच्छी यादों को धमतरी इकाई के पूर्व अध्यक्षा श्रीमती नीलू प्रमोद गुप्ता जी के द्वारा उनके स्वरचित कविता के रूप में एक माला में पिरोया गया है.. जिसमे यात्रा में शामिल सभी सदस्यों के *नाम* को उक्त कविता में उन्होंने जोड़ा है.. जो बहुत ही बेहतरीन है..कविता का शीर्षक है *यादें..*
*यादें…*
उज्जैन टूर के *आनंद* की *जय*, *अजय* अमर *अविनाशी* *जितेन्द्रिय* औघद्दनी बाबा महाकाल की जय..
*सरोज* दीदी, *नीता* दीदी, *कमला* मौसी, *अम्बे* मौसी के भजनों ने सबमे भक्ति का रंग चढ़ाया..
शिवालयों की लम्बी-2 कतारों से सबका मन घबराया, लेकिन छोटी सी *शौर्या* के नन्हे-2 उमंग भरे क़दमों ने सबका उल्लास बढाया..
*गीता*, *बबली*, *मीना*, *हेमा भाभी (2)*, *संदीपा* की निहारती पलकों ने, ये विश्वास दिलाया कि, नहीं असम्भव कोई भी कार्य, जब सबने मिलकर, हाथ बढाया..
*अविनाश* भैया, *रश्मि* और *मीना* दीदी ने, सुरों कि ऐसी महफ़िल सजाई, कि किसी को भी, जम्हाई तक नहीं आई..
सभी की पाजिटिविटी के कारण शिशिर ऋतू की सर्द गर्म हवाओं ने *शरद* ऋतू का अहसास कराया..
*श्री शिवाय नमस्तुभ्यम, श्री शिवाय नमस्तुभ्यम*
सीहोर वाले पंडित *प्रदीप* मिश्राजी जी ने तो अपने प्रवचन से सबको भक्ति का मार्ग दिखाया पर, हमारे पंडित *प्रदीप गुप्ताजी* ने तो अपनी बातों, कविताओं, जोश उमंग से सबमे ऐसा अलख जगाया कि बाबा महाकाल का आशीर्वाद ने उन्हें.. उन्हें नही, बहुत सारे शिष्यों से मिलाया..
मैंने *(नीलू)* तो *कल्पना* भी नहीं कि थी कि मुझ पर ऐसी *ईश्वरीय* कृपा होगी कि उज्जैन के सफ़र में मेरा हमसफ़र भी साथ होगा…
बस में हमने मनोरंजन आमोद *प्रमोद* में जो समय बिताया, उसका लेखा जोखा तो कोई भी नहीं कर पायेगा..
होती है हर कार्य की *सिद्धि*, जब मिलती है *प्रणव*..*श्वेता*, *शिवा*, *कर्णिका*, *सविता* *मनिला* जैसा युवाओं की शक्ति..
आशा है कि हमारा ये उज्जैन सामाजिक ग्रुप नहीं, बल्कि ये ( बाबा महाकाल परिवार) हम सबके साथ शामिल सभी बड़ों के आशीर्वाद और अनुभवों से.. नित- *नविन* ऊँचाइयों तक पहुचता रहे..
*Specially for Avinash Bhaiya & Anand Bhaiya*
*डॉ अविनाश गुप्ता जी*: हॉस्पिटल में इतने सारे पशेंट होने के साथ साथ, मन में इतना पेशेंश रखना, ये तो कोई उन्ही से सीखे.. जिन्होंने रायपुर गढ़ का दायित्व भी सम्हाला.. फोटो खिचवाना हो या हो सुरों की महफ़िल सजाना, या हो खाना बनाना, ऐसे एनेर्जेटिक पर्सन के हम सब हो गए है मुरीद.. जितनी भी तारीफ करें हम, फिर भी वो बहुत कम है.. ऐसे है हमारे रायपुर गढ़ के मुखिया.. अविनाश भैया..
अब इनसे मिलिए.. ये है *Mr Perfectionist (आनंद भैया..गढ़ सचिव)*
घर परिवार हो या सामाजिक जिम्मेदारी.. जिसे निभाते बखूबी और करते है जमकर तैयारी..टूर में खड़े रहते है सबसे पीछे, दिखते है हरदम शांत और सुशील.. छोटे हो या बड़े, हो जाते है सबमे शामिल..अपने 7875556239 नंबर के कैमरे से सबकी फोटो खींचते.. ग्रुप के लोंगों को खुश देखकर मन ही मन मुस्कुराते.. बाहर रहकर भी, *भक्ति* में ध्यान लगाकर, ऑनलाइन बैग purchase करवाते.. Throat इन्फेक्शन ने जब कर दिया इनकी बोलती बंद.. घर आकर मम्मी और भक्ति के डांट से, वो भी रह गए दंग.. फिर भी समाज के लिए कुछ कर दिखाने का ज़ज्बा, नहीं हुआ है उनमे कम.. ऐसे ही युवा शक्तियों से समाज में आता है दम..
जय महाकाल
*नीलू प्रमोद गुप्ता*
धमतरी