Chhattisgarh Kasaundhan

Vaisya Gupta Samaj

जोन के 03 के महिला इकाई द्वारा संगोष्ठी तथा स्लोगन एवं आलेख वाचन

आरंग। छग कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज के जोन के 03 के महिला इकाई द्वारा संगोष्ठी तथा स्लोगन एवं आलेख वाचन का वर्चुवल आयोजन किया गया


इस संगोष्ठी में वर्तमान समय की मुख्य समस्या पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा की गई और इसे एक प्रतियोगिता का रूप दिया गया। जिसमे समाज की रायपुर, आरंग, भिलाई,नयापारा,राजिम,दुर्ग,महासमुंद, धमधा,, धमतरी,,की स्वजातीय बहनो ने भाग लिया , इस कार्यक्रम में कवर्धा से श्रीमती नम्रता गुप्ता,राजिम से श्रीमती चंद्रलेखा गुप्ता,बिलासपुर से श्रीमती सीमा गुप्ता तथा आरंग से जोन रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती शीला गुरु गोस्वामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।कार्यक्रम को शुभारम्भ मुख्य अतिथि जोन क्रमांक 3 की महिला इकाई की अध्यक्षा श्रीमती शीला गुरुगोस्वामी ने दीप प्रज्वलन व अतिथियों के स्वागत व परिचय से किया।
पर्यावरण के अलावा एक स्लोगन पर भी प्रतियोगिता कराया गया जिसका शीर्षक था
छत्तीसगढ़ कसौंधन गुप्ता समाज
उपरोक्त शीर्षक पर आधारित 29 प्रविष्टियों का वाचन प्रतियोगी बहनो ने ऑन लाईन किया, परिचर्चा भी ऑन लाईन हुई।इस वर्चुअल आयोजन में लगभग 150 महिलाएं जुड़ी और पर्यावरण पर महिलाओं के भूमिका पर लगभग 34 महिलाओ ने अपने विचार प्रस्तुत किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी महिला इकाइयों की अध्यक्ष, जोन क्रमांक 3 की प्रदेश प्रतिनिधि,जोन क्रमांक 3 के महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारीयो का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिसमे श्रीमती प्रतिभा गुप्ता आरंग,श्रीमती सारिका गुप्ता महासमुंद,श्रीमती नीलू गुप्ता धमतरी, श्रीमती उषा गुप्ता रायपुर,श्रीमती सुषमा गुप्ता धमधा,श्रीमती सरस्वती गुप्ता भिलाई,श्रीमती गीता गुप्ता नयापारा, श्रीमती चंद्रलेखा गुप्ता, श्रीमती अनिता गुप्ता राजिम, रेणु गुप्ता राजिम, दीपशिखा भिलाई,आरती गुप्ता छुरा, अनिता गुप्ता धमतरी, ज्योति साहेब ,मधु साहेब धमतरी,प्रीति गुप्ता रायपुर, सोमी गुप्ता महासमुंद,अंजू गुप्ता रायपुर प्रमुख है। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग में रायपुर इकाई के सचिव आनंद गुरु गोस्वामी महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्लोगन प्रतियोगिता का संचालन श्रीमती आरती गुप्ता प्रदेश प्रतिनिधि ने किया ,दूसरे भाग आलेख वाचन का संचालन श्रीमती शीला गुरुगोस्वामी ने किया ।आभार प्रतिवेदन जोन क्रमांक 3 की उपाध्यक्ष श्रीमती दीपशिखा ने प्रस्तुत किया।। इस कार्यक्रम में सभी विजयी प्रतियोगियो को मोमेन्टो प्रदान सम्मानित किया जायेगा।तथा सभी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।

स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता हैं_
1श्रीमती अंजू गुप्ता भिलाई
2 श्रीमती भावना गुप्ता महासमुंद
श्रीमती अंजू गुप्ता रायपुर
3 श्रीमति रूचि गुप्ता, रायपुर श्रीमती अलका गुप्ता रायपुर सांत्वना पुरस्कार —-
1 श्रीमती सरस्वती गुप्ता भिलाई
2 श्रीमती भावना गुप्ता भिलाई
3 श्रीमती श्रेया गुप्ता,
4 श्रीमती भारती धमतरी
5_श्रीमती माया गुप्ता आरंग
6 श्रीमती हेमा गुप्ता धमतरी,
7_ श्रीमती अंशु गुप्ता भिलाई

आलेख प्रतियोगिता के विजेता हैं 1 श्रीमती दिव्या गुप्ता नयापारा श्रीमती रानी गुप्ता रायपुर 2 श्रीमती नीता गुरु गोस्वामी रायपुर
श्रीमति मंजू गुप्ता,आरंग 3 श्रीमती सुषमा गुप्ता धमधा
,श्रीमती सौम्या गुप्ता आरंग्
सांत्वना पुरस्कार
1 श्रीमती जागृति गुप्ता,राजिम
,2 श्रीमती शीला गुप्ता,नयापाराshrimati ,
3 श्रीमती ज्योति साहेब धमतरी
,4 श्रीमती अर्चना गुप्ता,भिलाई
5 श्रीमति प्रज्ञा गुप्ता,रायपुर
,6 श्रीमती अभिलाषा गुप्ता राजिम
7 श्रीमती कनिका गुप्ता आरंग

दोनों प्रतियोगिताओं के निर्णायक थे _
1 श्रीमती शुभ्रा गुप्ता,कोरबा,
2 श्रीमती ज्योत्स्ना गुप्ता,बिलासपुर
3 श्रीमती वैजंती गुप्ता,कवर्धा
4 श्रीमती ममता गुप्ता पंडरिया
विनोद गुप्ता,आरंग

Updated: August 27, 2021 — 10:34 am
Chhattisgarh Kasaundhan © 2024 PixelMedia Serives